दिनांक 13.12.2023 को थाना परतापुर क्षेत्र अंतर्गत रिठानी क्षेत्र के यूको बैंक के पास से थार गाड़ी की लूट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 480/2023 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत है। आज दिनांक 15.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना परतापुर की टीम व स्वाट टीम प्रभारी श्री संजय पाण्डे की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त अभिजीत उर्फ सागर पुत्र ब्रह्म सिह निवासी दतियाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड को मय लूटी गई थार गाड़ी नं0 की बरामदगी सहित महरौली बम्बा से गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा घटना का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करने वाली टीम की सराहना करते हुए पुरूस्कृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अभिजीत के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. अभिजीत उर्फ सागर पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी दतियाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
वांछित अभियुक्त का नाम पताः-
1. सचिन उर्फ राजा पुत्र रवि उर्फ रविन्द्र निवासी भेडापुर थाना चांदीनगर जिला बागपत।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक थार गाड़ी न0 UP 16 CZ 3209
2. एक देशी तमंचा .315 बोर
3. दो जिन्दा कारतूस .315 बोर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अभिजीत-
1. मु0अ0सं0 480/23 धारा 392/411 भादवि व 3/25 आयुध अधि0 थाना परतापुर जनपद मेरठ।
आपराधिक इतिहास फरार अभियुक्त सचिन उर्फ राजा-
1.मु0अ0सं0 480/23 धारा 392 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ।
2.मु0अ0स0 738/22 धारा 394/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद।
3.मु0अ0स0 759/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- प्रभारी निरीक्षक श्री जयकरण सिंह थाना परतापुर मेरठ
- प्रभारी निरीक्षक श्री संजय पाण्डे स्वाट टीम मेरठ
- उ0नि0 मोहित सक्सैना थाना परतापुर मेरठ
- उ0नि0 श्री अतुल कुमार स्वाट टीम मेरठ
- हे0का0 1226 आकाश चौधरी स्वाट टीम मेरठ
- हे0का0 634 दीपक कुमार स्वाट टीम मेरठ
- हे0का0 1553 मंजीत स्वाट टीम मेरठ
- है0का0 106 पवन भाटी स्वाट टीम मेरठ
- है0का0 230 राजीव मिश्रा थाना परतापुर मेरठ
- का0 2935 अनुज कुमार थाना परतापुर मेरठ
- का0 2593 गौरव थाना परतापुर मेरठ
एक टिप्पणी भेजें