हमने खेल नीति लान्च की थी, जिसके तहत मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को हम नौकरियां देंगे- बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने खेल नीति लान्च की थी, जिसके तहत मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को हम नौकरियां देंगे।
पंजाब: SAS नगर पुलिस ने गोलीबारी के बाद 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया
संसद की सुरक्षा में चूक पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, बोले- बेरोजगारी-महंगाई के चलते हुई ये घटना
संसद की सुरक्षा में चूक पर राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है, ऐसा क्यों हुआ... क्योंकि इस देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों की वजह से देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इस घटना के पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं।
आज, विजय दिवस पर हमारे सशस्त्र बलों के अदम्य साहस, बलिदान और दृढ़ संकल्प को नमन करता हूं- राहुल गांधी
संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "यह गंभीर मामला है और इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए। हम सदन में बार-बार कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री आकर बयान दें लेकिन वे वहां नहीं आना चाहते और बयान नहीं देना चाहते। यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विपश्यना ध्यान के लिए जाएंगे
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ द्विपक्षीय वार्ता की
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
आज के दिन भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त कर पाकिस्तान को 2 हिस्सों में बांटा था और बांग्लादेश बनाया था- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
विजय दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, "आज के दिन भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त कर पाकिस्तान को 2 हिस्सों में बांटा था और बांग्लादेश बनाया था। ये हमारे पराक्रम की पराकाष्ठा थी कि युद्ध में सरकार के निर्णय का पालन कर सेना ने उसे अंजाम तक पहुंचाया। जल सेना, थल सेना और वायु सेना ने 93 हजार सैनिकों से समर्पण कराया। मैं आज के इस अवसर पर सैनिकों को याद करना चाहूंगा जिन्होंने भारत को ये गौरवशाली क्षण दिया है। हमें हमारी सेना पर गर्व है।"
'डोनेट फॉर देश' अभियान शुरू करेगी कांग्रेस, 'कार्यकर्ताओं और देशवासियों से अपील, बेहतर भारत के लिए कैंपेन में लें हिस्सा'
कांग्रेस पार्टी 'डोनेट फॉर देश' के नाम से क्राउड फंडिंग अभियान की शुरूआत करने जा रही है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस से बात करते हुए इस अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 'डोनेट फॉर देश' अभियान को लॉन्च करेंगे। अजय माकन ने बताया 'डोनेट फॉर देश' के अलावा पार्टी आगे कई अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को 138 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर हम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और देश के लोगों से अपील करते हैं कि इस मौके पर आप 138 रुपये, 1000 रुपये, 10380 रुपये या फिर 13800 या उससे ज्यादा डोनेट करें ताकि कांग्रेस पार्टी एक बेहतर भारत के लिए आगे काम कर सकें।
अजय माकन ने कहा कि donateinc.in और inc.in जो हमारी वेबसाइट है, इस पर जाकर पैसे डोनेट किए जा सकते हैं। इस वेबसाइड पर जाकर ऑनलाइन कोई भी व्यक्ति डोनेट कर सकता है। उन्होंने बताया कि डोनेट करने वालों के लिए दो कंडीशन हैं। डोनेट करने वाला भारत का नागरिक होना चहिए और उसकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के अंदर जो भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ना चाहता है, इस विचारधारा की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी को सहयोग करना चाहता है, हम उसे आमंत्रित करते हैं वह आएं और कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ें। जो लड़ाई हमारे नेता लड़ रहे हैं, एक शसक्त विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, उस लड़ाई में अपना योगदान दें और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें ताकि पार्टी देश के और मजबूत कर सके।
दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का औपचारिक स्वागत किया गया
दिल्ली: रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विजय दिवस के अवसर पर सैनिक स्मारक पर श्रद्धांजलि दी
उत्तर प्रदेश: आज सुबह कानपुर में कोहरा छाया दिखा, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे
दिल्ली: बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे हैं। वीडियो सराय काले खां शेल्टर होम से है
केरल के मलप्पुरम में भीषण सड़क हादसा, बस और ऑटो की टक्कर में 5 लोगों की मौत, कई घायल
केरल के मलप्पुरम में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कर्नाटक से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस और ऑटो में टक्कर होने से ऑटो चालक समेत 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें