पंजाब के फिरोजपुर में खनन विभाग के जेई को अगवा कर पीटने का मामला सामने आया है। थाना सिटी पुलिस ने पीड़ित जेई के बयान पर नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रेत माफिया ने वारदात को अंजाम दिया है।
उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो गांव रूम वाला निवासी चालक बब्बी ने स्पीड बढ़ा दी। ट्रॉली चालक ने उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की। जब उन्होंने फोन से चालक का वीडियो बनाना शुरू किया तो ट्रॉली चालक बब्बी ने फोन कर अपने एक और साथी को बुला लिया।
गांव फलियांवाला स्थित सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बाइक से टक्कर मारी। ट्रैक्टर चालक बब्बी रेत से भरी ट्राली को गांव छोटा फलियांवाला ले गया और एक नोहरे में वाहन को खड़ा कर गेट को ताला लगा दिया। वह वहां पहुंचे तो घर में बब्बी व गुरमेज सिंह के साथ मौजूद सात अज्ञात आरोपियों ने पिटाई शुरू कर दी। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं।
सभी हमलावर उन्हें अगवा कर एक घर में ले गए। उसका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट किया। इतने में जेई का साथी वहां पहुंचा जो उसे छुड़वाकर ले गया। पुलिस ने आरोपी बब्बू सिंह निवासी गांव चक्क रूम वाला, गुरमेज सिंह निवासी छोटा फलियांवाला समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, बब्बू और गुरमेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें