शनिवार, 16 दिसंबर 2023
नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली सेक्टर-142 स्थित एक IT कंपनी में काम करने वाली 27 वर्षीय युवती का शव शुक्रवार सुबह कंपनी परिसर के लटका हुआ पाया गया. मौके पर पहुंचे कर्मचारी ने पुलिस को यह जानकारी दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन और उसका सामान जब्त कर लिया है. साथ ही उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
एक टिप्पणी भेजें