स्कैम करने वाले Election Results से जुड़ी फर्जी साइट्स तैयार कर लेते हैं और फिर ऐसी खतरनाक साइट्स पर जाने के बाद जैसे ही आप किसी भी लिंक पर ते हैं आपके डिवाइस का कंट्रोल स्कैमर्स के पास पहुंच सकता है. आपके डिवाइस का कंट्रोल लेकर आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है.
डिवाइस का कंट्रोल या फिर किसी खतरनाक लिंक पर ने से आपके डिवाइस में खतरनाक वायरस भी इंस्टॉल हो सकता है जो आपकी वित्तीय जानकारी चुराकर स्कैमर्स तक पहुंचा सकता है. स्कैमर्स न सिर्फ फेक वेबसाइट्स के जरिए बल्कि फर्जी मैसेज के साथ लिंक भेजकर भी लोगों को ठगने का काम करते हैं.
ऐसे करें Fake Websites की पहचान
अगर आपको किसी वेबसाइट को लेकर संदेह हो तो आपको सबसे पहले साइट के डोमेन को डबल वेरिफाई करना चाहिए. उदाहरण के लिए, स्कैम करने वाले वेबसाइट तो इस ढंग से तैयार करते हैं कि आपको भी लगेगा कि आप ऑफिशियल साइट पर ही हैं, आधिकारिक साइट की तरह दिखने वाली ये फर्जी साइट्स वाकई बहुत खतरनाक होती हैं जो आपको नुकसान करा सकती हैं.
वेबसाइट का डिजाइन तो बेशक हूबहू ऑफिशियल साइट की तरह ही डिजाइन कर लिया जाता है लेकिन URL यानी डोमेन में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है, डोमेन का नाम पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा कि वाकई साइट सही है या फिर आप फर्जी साइट पर आए हैं.
results.eci.gov.in ये सरकारी ऑफिशियल साइट है लेकिन स्कैम करने वाले अगर इस जैसी कोई साइट करते हैं तो आपको नाम में बड़ा अंतर साफ देखने को मिलेगा.
ऐसे रहें सेफ
Election Results 2023 से जुड़े नतीजे बेशक आप लोग देखें लेकिन केवल ऑफिशियल साइट्स ही खोलें, किसी अनजान साइट पर जाने की गलती न करें. अगर आपके पास कोई मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है कि चुनावी नतीजे देखने के लिए तो ऐसे किसी भी अनजान लिंक पर ने की भूल न करें.
एक टिप्पणी भेजें