राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे के बीच बस एक रात का फासला है. रविवार सुबह (3 दिसंबर) को मतगणना शुरू हो जाएगी और नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.इस बीच शनिवार शाम को राजधानी जयपुर (Jaipur) में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पत्रकारों से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए. सीएम गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस (Congress) को स्पष्ट बहुमत मिलेगा वह सरकार बनाएगी.सीएम गहलोत ने पत्रकारों से कहा, ''कल मतगणना है, पूरी तैयारी चल रही है. तमाम उम्मीदवारों से बात कर ली गई है. सब बहुत उत्साहित हैं. चुनाव जीतते ही सब पहुंच जाएंगे. भारी बहुमत से कांग्रेस जीतेगी. कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.'' सीएम गहलोत के साथ राजस्थान बीजेपी चीफ गोविंद डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मौजूद थे. सीएम गहलोत ने आगे कहा, ''आज पर्यवेक्षक लगा दिए गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. वे कल तक आ जाएंगे. ये प्रक्रिया है शुरू हो जाती है. इसमें कोई नई बात नहीं है.'' बता दें कि कांग्रेस ने पर्यवक्षेक की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वास्निक और शकील अहमद खान को दी गई है.
एक टिप्पणी भेजें