टीवी शो सीआईडी में फ्रेडरिक्स का रोल निभा चुके अभिनेता दिनेश फडनीस को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस खबर के सामने आने से फैन्स परेशान हो गए हैं और स्वास्थ्य के जल्द बेहतर होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
दिनेश का हाल चाल लेने के लिए सीआईडी की अधिकतर स्टार कास्ट और कई क्रू मैंबर्स उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। वहीं अब दिनेश की तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
पहले से बेहतर है स्वास्थ्य
Iwmbuzz.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक 57 साल के दिनेश को शनिवार को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनेश फडनीस वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार के मुकाबले रविवार को दिनेश के स्वास्थ्य में सुधार है। सोशल मीडिया पर भी वो चर्चा में हैं और फैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। फैन्स उनके हेल्थ अपडेट के बारे में भी अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं।
सीआईडी से मिली पहचान
गौरतलब है कि दिनेश फडनीस ने साल 1998 से 2018 तक सीआईडी में काम किया था और उन्हें इस शो से ही घर-घर पहचान मिली। सीआईडी के अलावा उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में भी एक छोटा रोल निभाया था। वहीं इसके अलावा उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘सरफरोश’ और ऋतिक रोशन के साथ ‘सुपर 30’ में भी काम किया था।
एक टिप्पणी भेजें