आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वनडे में फिर दो दो हाथ करने को तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच रविवार (17 दिसंबर) को जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम ( New Wanderers Stadium) का विकेट पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के मुफीद होता है. बल्लेबाज फ्लैट विकेट और छोटी बाउंड्री का खूब फायदा उठाते हैं. हाल में यहां भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला गया था जहां दूसरी पारी में मेजबान टीम के बल्लेबाज मेहमान स्पिनर्स के सामने सरेंडर करते हुए नजर आए. दूसरी ओर, यही वह वेन्यू है जहां 2006 में रिकॉर्ड 434 रन चेज हुए थे. हालांकि इस रिकॉर्ड को बने लंबा अरसा हो गया है. इस विकेट पर चेज करते हुए 30 बार टीमें जीती हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन रहा है.
भारत ने जोहांसबर्ग में 8 वनडे खेले हैं
भारतीय क्रिकेट टीम ने जोहांसबर्ग में अभी तक 8 वनडे खेले हैं जहां उसे 3 में जीत मिली है जबकि 5 मुकाबले गंवाने पड़े है. पहले बैटिंग करने वाली टीम 2 मैच जीती है जबकि चेज करते हुए टीम को एक बार विजय मिली है. वांडरर्स स्टेडियम में ओवरऑल 53 वनडे आयोजित हुए हैं जहां साउथ अफ्रीका ने 30 जीते हैं वहीं 10 मैचों में उसे हार मिली है. 13 मैचों में न्यूट्रल टीम ने बाजी मारी है. यहां हाईएस्ट टोटल 439 रन रहा है जो 2015 में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे वेदर रिपोर्ट
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच की सुबह गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान 27 से 23 डिग्री रहने का अनुमान है.
एक टिप्पणी भेजें