महाराष्ट्र में एक सीनियर आईएएस के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर 26 वर्षीय माॅडल प्रिया सिंह को कुचलने का आरोप है। प्रिया सिंह ने इसे लेकर सोमवार को थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी लेकिन माॅडल ने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।
माॅडल के आरोपों को लेकर गायकवाड़ परिवार ने भी सफाई दी है। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन यानी सोमवार को वे लोग अपने पारिवारिक मित्रों के साथ ठाणे की होटल में थे। इस दौरान उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे। उसी वक्त प्रिया सिंह होटल के बाहर पहुंची और अश्वजीत से मिलने की इच्छा जताई। जब अश्वजीत प्रिया के बुलाने पर बाहर नहीं आया तो वह होटल के अंदर उस जगह पर पहुंच गई जहां हमारा परिवार पार्टी कर रहा था।
फोन नहीं उठाने पर दोस्तों के साथ की मारपीट
गायकवाड़ परिवार ने कहा कि प्रिया नशे में थी और उसने होटल में घुसकर अश्वजीत व उसके दोस्तों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। अश्वजीत ने कहा कि वह और प्रिया सिर्फ दोस्त थे। अश्वजीत ने बताया कि वह उसने कई बार प्रिया को पैसे भी दिये। वह प्रिया के साथ रिश्ते में था लेकिन उसका ब्रेकअप हो गया। माॅडल की चोट को लेकर गायकवाड़ परिवार ने कहा कि जब प्रिया ने होटल में घुसकर अश्वजीत और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करना शुरू किया तो वे सभी लोग अपनी कारों में बैठकर वहां से चले गए। ऐसे में वह अपने ड्राइवर की कार से चिपक गई। इसके बाद ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाई तो उसे चोट लग गई।
प्रिया बोली- मुझे नहीं पता अश्वजीत शादीशुदा हैं
प्रिया को चोट लगने के बाद हमारे ड्राइवर ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अश्वजीत के परिवार ने कहा कि प्रिया ने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी बताई है और एफआईआर में जो बताई गई है वह बिल्कुल अलग है। इस बीच प्रिया सिंह ने पीटीआई को दिए बयान में कहा कि उन्हें नहीं पता है कि अश्वजीत शादीशुदा हैं। जब मुझे उनके शादीशुदा होने का पता चला तो उन्होंने कहा कि अब वे साथ नहीं हैं। मैं लंबे समय से उनके साथ रह रही थी।
एक टिप्पणी भेजें