राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र) द्वारा प्रदेश कमेटी का विस्तार करते हुए निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा की जाती है।@Ramashishmlc @aajtak @UPTakOfficial @News18UP @news24tvchannel @TV9UttarPradesh @ndtv @ABPNews @ZEEUPUK pic.twitter.com/J1huD8OhRF
— Rashtriya LokDal Uttar Pradesh (@UttarPradeshRLD) December 5, 2023
मंगलवार, 5 दिसंबर 2023
मेरठ:राष्ट्रीय लोक दल की प्रदेश कमेटी के नए विस्तार में मेरठ के डॉक्टर सुशील को महासचिव पद की नई जिम्मेदारी मिली। बता दें की चुनावी नतीजे के आने के बाद राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने अपनी नई कार्यकारिणी घोषित की अध्यक्ष, महासचिव, सचिव, पदों पर प्रदेश के जिलों में नियुक्तियां की गई इसी क्रम में मेरठ के डॉक्टर सुशील को महासचिव पद की कमान दी गई।इससे पूर्व में डॉक्टर सुशील कैराना लोकसभा उप चुनाव में गंगोह विधानसभा प्रभारी व बूथ प्रबंधन प्रभारी लोकसभा बागपत रहते हुए पार्टी को मजबूती दी।इसके साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ, हस्तिनापुर क्षेत्र पश्चिम उत्तर प्रदेश व प्रदेश अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के पद पर रहते हुए संगठन में अपनी अलग छाप छोड़ चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें