क्षेत्राधिकारी सदर देहात जनपद मेरठ के पर्यवेक्षण में प्रभारीनिरीक्षक थाना परीक्षितगढ मेरठ के अथक प्रयास से पुलिस चैकिंग के दौरान मुखबिर कीसूचना पर मु0अ0स0 344/23 धारा 323/504/452/376/511 भादवि0 से सम्बंधितअभियुक्त विक्रांत पुत्र अशोक निवासी मौ0 खजूरी दरवाजा कस्बा व थाना परीक्षितगढजनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विक्रान्त उपरोक्त के थाना किलापरीक्षितगढ पर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
विक्रांत पुत्र अशोक निवासी मौ0 खजूरी दरवाजा कस्बा व थाना परीक्षितगढ जनपद
मेरठ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 325/23 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ।
2. मु0अ0स0 601/18 धारा 398,401,411,414 भादवि व मु0अ0स0 602/18 धारा
3/25 शस्त्र अधि0।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री अनुज कुमार थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
2. का0 2808 बबलू कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ।
3. का0 3278 यतेन्द्र कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
4. है0का0 325 इरशाद अली थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें