वेस्ट जिले के कीर्ति नगर और मोती नगर थाना इलाके में पुलिस का सायरन और लाल बत्ती लगी गाड़ी से एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई. बदमाश ने महिला के साथ बदसलूकी की और महिला के देवर पर जानलेवा हमला किया.
नई दिल्ली: दिल्ली वेस्ट के कीर्ति नगर और मोती नगर थाना इलाके में महिला के साथ बदतमीजी की अलग किस्म की घटना देखने को मिली. कीर्ति नगर और मोती नगर थाना इलाके में पुलिस की लाल बत्ती लगी स्कॉर्पियो कार सवार ने न सिर्फ दूसरी कार से गुजर रही महिला को फ्लाइंग किस दिया, बल्कि काफी दूर तक कार का पीछा भी किया. जब महिला के देवर ने कार सवार का पीछा किया तो उसी पर कार चढ़ा दी. लाल बत्ती और सायरन लगे कार सवार ने महिला से बदसलूकी भी की.
महिला का देवर बुरी तरह घायल: बदमाश द्वारा कार चढ़ाने पर महिला का देवर बुरी तरह घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है जब कीर्ति नगर इलाके में रहने वाले पीड़ित अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर मोती नगर एक कार्यक्रम में जा रहे थे. तभी एक स्कॉर्पियो जिस पर लाल बत्ती लगी थी, सायरन बज रहा था और नंबर प्लेट नहीं था. उस पर सवार युवक ने पीड़ित व्यक्ति की पत्नी की तरफ फ्लाइंग किस दिया. जब महिला के पति ने विरोध किया तो स्कार्पियो सवार ने उसे धमकी दी. इस बीच आरोपी कार सवार पीड़ित का पीछा करता हुआ मोती नगर इलाके तक जा पहुंचा.
इस बीच पीड़ित ने अपने चचेरे भाई को फोन पर इस घटना की जानकारी दी और जब पीड़ित अपने देवर के करीब पहुंचा तो वहां उसके देवर ने स्कूटी से स्कार्पियो सवार का पीछा करने की कोशिश की तो स्कार्पियो सवार ने महिला के देवरा पर कार चढ़ा दी, जिसमें वह घायल हो गए. घटना की जानकारी पीसीआर के साथ-साथ मोती नगर थाना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.मामले का आरोपी गिरफ्तार: इस मामले मे पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर का कहना है कि महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने संबंध में भी मामला दर्ज कर लिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि कार पर लाल बत्ती और सायरन लगी हुई थी. इसका पुलिस से कोई संबंध है या नहीं है या फिर यह गलत तरीके से लाल बत्ती और सायरन लगाया हुआ था.
एक टिप्पणी भेजें