डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र के बेंवा में चल रहे सनराईस हॉस्पिटल पर शनिवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय कुमार गुप्त के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में हॉस्पिटल ओपीडी के लिए पंजीकृत मिला बावजूद अवैध तरीके से चल रहे ऑपरेशन थिएटर (ओटी) को सील कर दिया गया।
टीम ने बिना पंजीकरण संचालित आशीर्वाद हॉस्पिटल पर भी छापेमारी की। इस दरमियान संचालक शटर बंद कर मौके से फरार हो गया। इस हॉस्पिटल पर नोटिस चस्पा किया गया है।
दरअसल, बेंवा सीएचसी के पास सनराईस हॉस्पिटल संचालित है। यह हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग में ओपीडी व आईपीडी के लिए पंजीकृत है, बावजूद उक्त हॉस्पिटल में अवैध तरीके से ऑपरेशन किया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर नैदानिक स्थापना व पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त के नेतृत्व में पटल सहायक संजय वर्मा, स्वास्थ्य कर्मी सुभाष चंद्र, बेंवा सीएचसी से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रिंस विश्वास की संयुक्त टीम ने पुलिस को लेकर सनराईस हॉस्पिटल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हॉस्पिटल में पंजीकृत ओपीडी-आईपीडी से इतर अवैध तरीके से ऑपरेशन थिएटर संचालित मिला। मौके पर सीजर से प्रसव कराई गई दो प्रसूता भी भर्ती मिली। बिना पंजीकरण के संचालित ओटी को टीम ने तत्काल सील करते हुए नोटिस थमाया है। नोटिस का समय से जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टूटा आशीर्वाद हॉस्पिटल का सील, फिर कराया बंद
डुमरियागंज क्षेत्र के बेंवा चौराहा पर अवैध तरीके से संचालित आशीर्वाद हॉस्पिटल जच्चा-बच्चा केंद्र काफी चर्चित है। इस हॉस्पिटल को पूर्व में सील किया गया था, बावजूद हॉस्पिटल संचालक नियमों को दरकिनार कर सेटिंग करके सील को तोड़ दिया था और अवैध तरीके से फिर से हॉस्पिटल का संचालन कर रहा था। इसकी शिकायत होने पर टीम ने इस हॉस्पिटल पर भी छापेमारी की। छापेमारी के दौरान संचालक मौका पाते ही हॉस्पिटल का शटर बंद कर फरार हो गया। डिप्टी सीएमओ ने तत्काल हॉस्पिटल को पुन: सील कराते हुए नोटिस चस्पा कर दिया है और तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया है।
डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र का सनराईस हाॉस्पिटल ओपीडी-आईपीडी के लिए पंजीकृत है। शिकायत के आधार पर हॉस्पिटल में छापेमारी की गई। मौके पर ऑपरेशन थिएटर व सीजर के दो मरीज भर्ती मिले। अवैध तरीके से चल रहे ओटी को सील कराते हुए नोटिस थमाया गया है। आशीर्वाद हॉस्पिटल जच्चा-बच्चा केंद्र पर भी छापेमारी की गई। यह हॉस्पिटल सील तोड़कर अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान संचालक शटर बंद कर फरार हो गया है। नोटिस चस्पा कर जवाब मांगा गया है। अवैध हॉस्पिटल के विरुद्ध जल्द ही कार्रवाई भी होगी।
एक टिप्पणी भेजें