हरदोई। विकासखण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत हरिहरपुर में बीते शुक्रवार को नवनिर्मित गौशाला का संचालन कराया गया बीडिओ समेत ब्लॉक के कई अधिकारियों ने फोटो सेशन कर पशुओं को गौशाला में कैद करवा कर चलते बने। दो दिनों से गौशाला में कैद पशु भूख से तड़प कर जान गवाने को मजबूर हैं। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
इस कंटेंट को सोशल मीडिया से लिया गया है टीम सच्चाईयाँ इसके लिए जिम्मेदार नहीं है
एक टिप्पणी भेजें