- सरकार के आयुष्मान कार्ड से कहां और कितने का होता है इलाज? | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

सरकार के आयुष्मान कार्ड से कहां और कितने का होता है इलाज?


समय-समय पर सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए तरह-तरह की स्कीम लाती रहती है. जिसके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद की जाती है. कोरोना के बाद से लोगों में कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं, जिनका इलाज कराना हर आदमी के बस की बात नहीं होती है.

ऐसे में सरकार ने हर किसी के इलाज कराने को आसान बनाने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत गरीब तबके के लोगों को मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का इलाज करने की सुविधा मिलती है. लेकिन इसके जरिए किन बिमारियों का इलाज होता है आइए बताते हैं.

इन बीमारियों का होता है मुफ्त इलाज

इस योजना के तहत देश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना, कैंसर, किडनी, हार्ट, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना और कूल्हा ट्रांसप्लांट, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार होता है. अब सवाल उठता है कैसे पता करें कि किस अस्पताल में मुफ्त इलाज होता है,तो आइए बताते हैं.

ऐसे पता करें अस्पताल

आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद यहां आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी जैसे बीमारी, मोबाइल नंबर, किस इलाके में आप रहते हैं. इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी, जहां हॉस्पिटल के नाम और अड्रेस लिखे होंगे.

कौन उठा सकता है इसका फायदा?

इस योजना का लाभ कच्चे मकान में रहने वाला, भूमिहीन व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंधित, ग्रामीण इलाके में रहने वाले, ट्रांसजेंडर, गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोग उठा सकते हैं. सिर्फ इन लोगों को ही इस योजना के लिए आवेदन करने का अधिकार होता है. अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने घर के नजदीकी जन सेवा केंद्र में जा सकते हैं.

ये है प्रोसेस

  1. इस योजना के आवेदन के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइटmera.pmjay.gov.inपर लॉगिन करें.
  2. आप मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
  3. आपके Registered Mobile Number पर एक ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
  4. आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इसके बाद आप राज्य का चुनाव करें.
  5. नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और बाकी डिटेल्स भर दें.
  6. आप राइट साइड में Family Member में टैब करके सभी लाभार्थी के नाम ऐड करें.
  7. इसे सबमिट कर दें. सरकार आपको आयुष्मान कार्ड जारी कर देगी.
  8. इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके बाद में कहीं भी यूज कर सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...