उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार के अंतर्गत 60 वर्षीय महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के दोस्त को गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या करने के बाद आरोपी अपने गांव अलीगढ़ में छिप गया था.
डीसीपी जॉय टिर्की के अनुसार, गोकलपुरी एसीपी और थाना प्रभारी के द्वारा एक टीम बनाई गई. इस टीम ने काफी गहनता से मामले की जांच की. तब पता चला कि मृतक महिला के नंद नगरी मकान में किराए पर रहने वाला एक शख्स 10 दिसंबर से गायब है.
आरोपी ने बताया कि नंद नगरी के जिस मकान में वह रहता था उसके ग्राउंड फ्लोर पर किराए पर रहने वाली एक महिला की बेटी से भी उसकी दोस्ती थी. यह दोस्ती रिश्तेदारी में बदलने जा रही थी, क्योंकि किराएदार की बेटी और आरोपी आपस में शादी करना चाहते थे. यह बात मृतका को नागवार गुजरी और उसने आरोपी को अपने दूसरे मकान हर्ष विहार में मिलने के लिए बुलाया. जहां मृतक महिला और आरोपी के बीच इस बात को लेकर कहा सुनी बढ़ गई. तभी मृतक महिला ने आरोपी को एक थप्पड़ मार दिया. आरोपी ने गुस्से में आकर मृतक के सिर पर कई बार ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार, आरोपी दुकान से पॉलिथीन खरीद कर लाया और मृतक के शव को पॉलिथीन में लपेटकर बेड के अंदर डाल दिया. जिस मकान में यह घटना घटित हुई यह उसी का मकान था और खाली पड़ा हुआ था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिरकार आरोपी किसकी दुकान से पॉलिथीन खरीद कर लाया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है और आगे की जानकारी जुटा रही है.
- ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्नैचर गिरफ्तार: रोहिणी में पुलिस ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की आधा दर्जन दोपहिया वाहन बरामद किया है. डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि रोहिणी में स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है.
एक टिप्पणी भेजें