- एनिमल की सफलता देख फूट-फूट कर रोने लगे बॉबी देओल, बोले- लगता है मैं सपना देख रहा हूं | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 3 दिसंबर 2023

एनिमल की सफलता देख फूट-फूट कर रोने लगे बॉबी देओल, बोले- लगता है मैं सपना देख रहा हूं

 

सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ रुपये के साथ धमाकेदार शुरुआत की. रणबीर की ये मूवी 2023 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई, पहली शाहरुख खान की जवान थी.

रणबीर के अलावा इसमें रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर भी हैं. इसका निर्देशन कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. दर्शकों से जबरदस्त रिव्यूज मिल रहे हैं. रणबीर की जितनी तारीफ हो रही है, उतनी ही फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे बॉबी देओल की तारीफ हो रही है. बॉबी ने अपनी एक्टिंग से सबको इम्प्रेस कर दिया. उनका अंदाज और लुक देखकर फैंस के होश उड़ गए. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फूट-फूट कर रोते दिखे.

फूट-फूट कर रोने लगे बॉबी देओल

एनिमल की कहानी एक पिता और पुत्र के जहरीले रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के हीरो रणबीर कपूर है और विलेन बॉबी देओल है. विरल भयानी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वो रोते दिखे. बॉबी को हाल ही में एनिमल की सक्सेस पार्टी के बाद रोते हुए देखा गया. एक्टर अपने टीम से घिरे दिखे और फूट-फूट कर रोने लगे. उसके बाद वो अपने आंसू टिश्यू से पोंछते है और अपनी कार की ओर जाते है. बॉबी मीडिया से बातचीत करने के लिए रुकते है और कहते है, "बहुत-बहुत धन्यवाद. भगवान वास्तव में दयालु हैं, इतना प्यार मिल रहा है इस फिल्म के लिए, मुझे लगता है मैं सपना देख रहा हूं.''

फिल्म एनिमल हुई ऑनलाइन लीक

फिल्म एनिमल के कुछ घंटो बाद ही टोरेंट वेबसाइट्स, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुलज पर मुफ्त डाउनलोड करने के लिए एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन लीक कर दिया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म Movierulz, Filmyzilla, Kuttymovies, Tamilrockers, Filmywap, Pagalworld, Filmymeet, 7starhd और Moviesflix जैसी साइटों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इससे पहले 'टाइगर 3', '12वीं फेल', 'यूटी69', 'आर्या 3', 'कॉफी विद करण' सीजन 8, 'तेजस', 'घोस्ट', 'टाइगर नागेश्वर राव', 'गणपथ', 'लियो', 'फुकरे 3', 'द वैक्सीन वॉर', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'सुखी', 'जवान', 'गदर 2' जैसी मूवीज भी पायरेसी का शिकार हो चुकी है.

प्रभात खबर ने एनिमल को तीन स्टार दिए है. फ़िल्म की कहानी रणविजय सिंह (रणबीर कपूर) हैं, जिसके जीवन का एक ही लक्ष्य है. अपने पिता बलबीर सिंह (अनिल कपूर) से वेलीडेशन पाना जो उसे कभी नहीं मिला है. उसके पिता भारत के सबसे अमीर आदमी हैं इसलिए वह बहुत बिजी होने के साथ -साथ बहुत दुश्मनों से भी घिरे हैं. दुश्मन उसके अपने भी है, पिता पर जानलेवा हमला भी हो जाता है. ऐसे में बेटा रणविजय अपने पिता की जान के लिए एनिमल बन जाता है. जिसके लिये किसी की भी जान लेना गाजर मूली काटने से भी आसान है. फ़िल्म की आगे की कहानी इसी खूनी को एक्स्प्लोर करती है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...