(दयानन्द कुमार)
जनपद हापुड़
गढ़मुक्तेश्वर:सिंभावली गांव में स्थित ओयो होटल के संचालकों पर ग्रामीणों ने क्षेत्र के लड़के और लड़कियां व कालेजों की लड़कियों को कमरे उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है ! राजनीतिक एवं समाजसेवी शीशपाल यादव पूर्व वायु सेवा अधिकारी मनवीर सिंह जल एवं पर्यावरण के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह औलख भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य फैजान अली अब्बासी नेताजी खलील आदि लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ऐसे अवैध होटल को बंद कराए जाने की मांग की है ! इन होटल में खुलेआम वेश्यावृत्ति का धंधा किया जा रहा है ! सिंभावली गांव में स्थित ओयो होटल संचालक गांव की छवि को भी खुलेआम धूमिल कर रहे हैं ! ग्रामीणों का कहना है इन अवैध होटल की शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं की गई तो उच्च अधिकारियों का घेराव कर गांव से होटल को बंद किए जाने की मांग करेंगे !उप जिलाधिकारी अंकित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया सिम्भावली गांव में स्थित ओयो होटल की परमिशन नहीं होने पर सीज की कार्रवाई की जाएगी ! होटल में अवैध कपल पाए जाने पर कपल के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत किया जाएगा !
एक टिप्पणी भेजें