आज के समय में सोशल मीडिया पर कई अर्बन एक्सप्लोरर्स अपनी स्टोरी शेयर करते हैं. ये लोग वैसे जगहों पर जाते हैं, जहां कई सालों से कोई ना गया हो. उन जगहों को अंदर से दिखाना और लोगों के साथ वहां का अनुभव शेयर कर ये एक्सप्लोरर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कई अर्बन एक्सप्लोरर्स ने अपने साथ हुई वीयर्ड घटनाओं को शेयर किया है. कई बार सालों से बंद जगह के अंदर से इन्हें बेशकीमती चीजें मिल जाती है तो कई बारे सड़ी-गली लाशें भी मिलती है. यूके में सड़क के किनारे सालों से बंद एक झोपड़ीनुमा घर के अंदर जब दो एक्सप्लोरर्स घुसे तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि वो कौन से राज से पर्दाफाश करने जा रहे हैं. दरअसल, वो कोई झोपड़ी नहीं, बल्कि छोटा सा मुर्दाघर था.
घुसते ही उड़े होश
ये अर्बन एक्सप्लोरर्स सोशल मीडिया पर Ubexcr के नाम से मौजूद हैं. इन्होने अभी तक कई सारी जगहों को एक्सप्लोर किया है. काफी समय से ये सड़क के किनारे बने एक झोपड़ीनुमा घर को देख रहे थे. दरवाजे पर लगे ताले की जंग बता रही थी कि इस जगह को काफी समय से खोला नहीं गया है. ऐसे में एक्सप्लोरर्स को लगा कि ये किसी का घर होगा, जिसमें उन्हें किचन, बेड आदि मिलेंगे. लेकिन जैसे ही वो अंदर गए, उनके होश उड़ गए. ये कोई घर नहीं था बल्कि काफी पुराना मुर्दाघर था.
अंदर मिले लाश स्टोर करने वाले फ्रिज
अंदर मिली ऐसी चीजें
अर्बन एक्सप्लोरर्स ने इसके अंदर की फोटोज शेयर की. उन्हें अंदर दो कमरे मिले. लाशों को स्टोर करने के लिए बने कोल्ड चैम्बर्स अब खराब हो चुके थे. सबमे फंगस और धूल देखने को मिली. एक तीसरा कमरा शायद इस मुर्दाघर का फीस था, जिसमें टूटी कुर्सियां लगी थी. अंदर एक बड़ा सा फ्रिज भी था, जिसमें लाश को स्टोर किया जाता था. गनीमत थी कि अंदर से उन्हें कोई लाश नहीं मिली. लोगों ने इस फाइंडिंग पर अचरज जताया. एक यूजर ने लिखा कि बिजी सड़क के किनारे मुर्दाघर था और इसकी किसी को जानकारी ही नहीं थी. वहीं एक अन्य यूजर के मुताबिक़, इस जगह की सफाई कर इसे रहने लायक बनाया जा सकता है.
एक टिप्पणी भेजें