(दयानन्द कुमार)
सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरादपुर में दो युवकों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुरादपुर निवासी पीड़ित दीपक ने थाने में तहरीर देकर अपनी तहरीर में उल्लेख किया है । कि वह अपने भाई के घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी गांव के रहने वाले आधा दर्जन लोगों ने प्रार्थी के साथ गाली-ग्लौच शुरू कर दी। और घर में अकेला देख प्रार्थी के साथ लाठी डंडे लात घूसों से जमकर मारपीट की प्रार्थी की चीख पुकार सुनकर बीच बिचाव करने के लिए आये युवक अमन के साथ भी जमकर मारपीट करते हुए सर में डंडा मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है । कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर कर दी है। जल्दी ही नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें