न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)-लखनऊ:नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस की 61वी वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा मुकुल गोयल ने लखनऊ सिविल डिफेंस के लोकप्रिय अधिकारी मनोज वर्मा को एक भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त गृह रक्षक पदक व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
लखनऊ सिविल डिफेंस में सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर के पद पर कार्यरत मनोज वर्मा जो हमेशा बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यों के साथ साथ लोगो की सहायता करते रहते है, जिसके लिए उन्हें आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर 15 अगस्त 2022 को राष्ट्रपति पदक प्रदान करने की घोषणा हुई थी ने 41वी बार रक्तदान भी किया। उन्होंने बताया कि झांसी पोस्टिंग के दौरान उन्हें कोरोना काल में 3 बार जरूरतमंदों को रक्त देने का अवसर प्राप्त हुआ था। उन्होंने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान किए गए हमारे एक यूनिट रक्त से जरूरतमंद चार लोगों की जान बचाई जा सकती है।
स्थापना दिवस पर नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केंद्र पर आयोजित रक्तदान शिविर में मनोज वर्मा के साथ साथ सिविल डिफेंस चौक के डिविजनल वार्डन राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सुनील कुमार शुक्ला, प्रदीप वर्मा, राजन सक्सेना, किशोरी सिंह, पंकज पाठक, वेद प्रकाश, मोहम्मद अनवर, प्रदीप शर्मा, आशीष सोंधी, जितेंद्र कुमार, मुनेंद्र कुमार पांडेय, मोइन जफर सिद्दकी, मनोज सक्सेना, आकाश सिंह राणा, विनोद सोनकर, पियूष श्रीवास्तव, विमला सिंह, अनिल कुमार, वारिस अली खान, संतोष सिंह, रामगोपाल सहित कुल 22 लोगो ने रक्तदान किया।
एक टिप्पणी भेजें