थाना जानी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 348/23 धारा
279/304ए भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त रिंकु नागर पुत्र सुरेश नागर नि0 ग्राम
भन्डौरा थाना बहसूमा जिला मेरठ को थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग व गस्त के दौरान
मुखबिर की सूचना पर एक डम्फर नं0 - UP20AT3614 के के साथ MIET कालेज के
सामने थाना जानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक
विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
रिंकु नागर पुत्र सुरेश नागर नि0 ग्राम भन्डौरा थाना बहसूमा जिला मेरठ ।
अपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 348/23 धारा 279/304ए भादवि थाना जानी ,मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 अजब सिंह थाना जानी, मेरठ।
2. का0 925 राघवेन्द्र थाना जानी, मेरठ।
3. का0 1219 नीरज थाना जानी, मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें