सोमवार, 18 दिसंबर 2023
हरियाणा के फतेहाबाद शहर के भीमां बस्ती में गुलाब एमसी वाली गली में दो युवक 6 साल के बच्चे से मोबाइल छीनकर ले गए। वारदात गली में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। युवक गली में बैठे बच्चों के पास आते है और फिर कुत्ता दिखाने की कहकर बातों में उलझा लेते हैं।मामले को लेकर पुलिस को भी शिकायत दी गई है। पुलिस युवकों की तलाश करने में जुटी हुई है।मामले के मुताबिक रविवार रात को शहर के भीमां बस्ती में दो बच्चे गली में बैठकर मोबाइल देख रहे थे। 6 साल के बच्चे मैहुल के पिता मुकेश ने बताया कि बेटा गली में बैठकर मोबाइल देख रहा था। उसके साथ पड़ोस का लड़का मोक्ष भी बैठा था। इस दौरान दो युवक गली में से गुजर रहे थे और उनकी नजर बच्चों के पास मोबाइल पर पड़ी।इसके बाद युवकों ने पहले बच्चों को बातों में उलझाया और फिर मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। वारदात गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं पुलिस फिलहाल युवकों की तलाश में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें