हरियाणा के रोहतक में जींद की एक महिला के नाम से वीडियो और सीएम विंडो के नाम दी शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। महिला का आरोप है कि रुपये के लेनदेन के मामले में कुछ यूट्यूबर ने उससे एक लाख रुपये लिए है।साथ ही उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। उसने शहर के एक प्रतिष्ठित महंत पर भी वीडियो में परेशान करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।उधर, महंत ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा है कि महिला खुद को बचाने के लिए ऐसा कर रही है। वायरल शिकायत सीएम विंडो के नाम लिखी हुई है, जो आर्य नगर थाने में पहुंच गई है। हालांकि थाना प्रभारी देर रात तक चुप्पी साधे हुए थे।वायरल वीडियो और शिकायत में महिला का कहना है कि वह जींद की रहने वाली है। उसका रोहतक की एक महिला से लेनदेन का विवाद चल रहा था। उसने यू ट्यूबर से संपर्क किया। उससे एक लाख रुपये लिए गए। चार हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से लिए। बाद में उसका लेनदेन का विवाद सुलझ गया। उसने रुपये वापस मांगे तो उसे परेशान किया जाने लगा।
एक टिप्पणी भेजें