भारत की अंजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जिसे मित्र बनाया, उससे शादी करने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक दूरदराज गांव जा पहुंची थीं. 25 जुलाई को इस्लाम धर्म अपनाने और नसरुल्लाह से शादी के बाद अंजू का नाम बदलकर फातिमा कर दिया गया था.
34 वर्षीय अंजू ने 29 वर्षीय नसरुल्लाह से निकाह किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद उनकी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. लेकिन करीब छह माह तक पाकिस्तान में रहने के बाद अंजू वापस भारत लौट आई हैं. यहां आने के बाद अंजू ने खुद को लेकर तमाम सवालों के जवाब एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू में दिए.
इंटरव्यू में अंजू से उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि क्या वह नसरुल्लाह के बच्चे की मां बनने वाली हैं, इसके जवाब में अंजू केवल मुस्कुरा दीं. उन्होंने सिर्फ यही कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. अंजू अपने वकील जेएस सरोहा के साथ इस इंटरव्यू में शामिल हुई थीं.
अरविंद से तलाक का किया खंडन
29 नवंबर को भारत लौटी अंजू ने कहा कि उऩकी अपने पति और बच्चों से नियमित रूप से बातचीत हो रही है. हालांकि उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं किया कि उनकी परिवार के साथ मुलाकात हुई है या नहीं. अंजू ने पति अरविंद से तलाक लेने की बात का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. अंजू ने अपनी गिरफ्तारी की आशंकाओं को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाने, वहां रहने और वापस आने की प्रक्रिया में किसी तरह के कानून का उल्लंघन नहीं किया है.
अंजू के पहले पति से हैं दो बच्चे
दरअसल, नसरुल्लाह से निकाह करने के से पहले अंजू ऊर्फ फातिमा की शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं. एक 15 साल की बेटी है और एक 6 साल का बेटा है. पिछले महीने नसरुल्लाह ने कहा था कि अंजू उर्फ फातिमा मानसिक तौर पर परेशान हैं और वह अपने दोनों बच्चों से मिलने के लिए बेताब हैं.
एक टिप्पणी भेजें