JSW ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल (MD Sajjan Jindal) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। MD के खिलाफ एक एक्ट्रेस ने दुष्कर्म मामले में शिकायत दर्ज कराई है।हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 दिसंबर को बीकेसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं अब एक्ट्रेस ने इस मामले में जानकारी शेयर की है, उन्होंने बताया है, ये घटना जनवरी 2022 में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में कंपनी के हेड ऑफिस के ऊपर पेंटहाउस में हुई थी । उन्होंने आगे ये भी बताया कि इस साल की शुरुआत में उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिस वजह से एक्ट्रेस को मजबूरी में अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा ।
एक टिप्पणी भेजें