रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है। मूवी 3 दिन में ही भारत में 200 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अब इस साल बंपर कमाई करने वाली पठान, जवान और गदर 2 को पीछे करने की होड़ में है।
50 करोड़ की हैट्रिक
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल दर्शकों को थिएटर्स में खींच रही है। फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार रही। पहले संडे को 70 करोड़ के करीब कमाई करने के बाद मूवी ने अब तक 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल हिंदी में लगातार 3 दिनों तक 50 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है। पहले दिन इसकी नेट हिंदी कमाई 54.75 करोड़ थी। दूसरे दिन इसकी कमाई 58.37 करोड़ पहुंची। तीसरे दिन फिल्म की एस्टीमेटेड कमाई 64 करोड़ के आसपास है। इससे पहले शाहरुख कान की पठान और जवान लगातार 2 दिनों तक 50 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं।
दिल्ली में तीसरे दिन बनी टॉपर
एनिमल ने दिल्ली में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है। तीसरे दिन फिल्म ने यहां 9.98 करोड़ रुपये कमाए और ऑक्यूपेंसी 92 फीसदी रही। इससे पहले जवान के नाम यह रिकॉर्ड था। शाहरुख खान की जवान ने तीसरे दिन 9.88 करोड़ रुपये कमाए थे।
गुजरात में गदर 2 पीछे
एनिमल ने तीसरे दिन गुजरात में 7.30 करोड़ रुपये कमाए। यहां थिएटर्स की ऑक्यूपेंसी 66 फीसदी थी। इससे पहले गदर ने 15 अगस्त को 7.07 करोड़ रुपये कमाए थे। इसे देखने के लिए 83 फीसदी सिनेमाघर भरे थे। एनिमल अब गुजरात में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
वीकेंड की कमाई में पठान से आगे
इस साल 3 दिनों यानी वीकेंड में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एनिमल दूसरे नंबर पर है। जवान ने 180.45 करोड़ कमाए थे। एनिमल की कमाई 177 करोड़ के आसपास रही। पठान की कमाई 161 करोड़ थी। अडवांस बुकिंग की बात करें तो 4 दिसंबर सुबह तक ऑल इंडिया 5 लाख के करीब टिकट बुक होने की खबर है।
एक टिप्पणी भेजें