- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में 8 आरोपियों को NIA कोर्ट में किया गया पेश | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 18 दिसंबर 2023

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में 8 आरोपियों को NIA कोर्ट में किया गया पेश

 

Gogamedi murder case NIA presented 8 accused in court: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में एनआईए ने आठ आरोपियों को एनआईए कोर्ट में पेश किया है।

कोर्ट ने सातों आरोपियों को 2 जनवरी तक जेल भेज दिया है। गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में आठ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस और एनआईए जांच कर रही है। कोर्ट में कार्रवाई के दौरान कमांडोज और पुलिस की भारी सुरक्षा तैनात की गई थी।

बता दें कि गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है। इस मामले में नितिन फौजी, रामवीर जाट, सुमित, राहुल, भवानी उर्फ रोनी,उधम सिंह और रोहित राठौर को कोर्ट में पेश किया गया था। एनआईए ने पीएचक्यू और कमिश्नरेट से जांच में मदद मांगी थी।

5 दिसंबर को हुई थी हत्या

बता दें कि पांच दिसबंर को राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर पर गोलियों से हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की। गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच शुरू में पुलिस कर रही थी, बाद में एनआईए ने जांच अपने हाथ में ली।

रोहित गोदारा ने ली थी सुखदेव सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ली थी। रोहित गोदारा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जाता है। उसने सिखदेव सिंह गोगामेड़ी पर उनके दुश्मनों का सहयोग करने का आरोप लगाया था। गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि भाइयों हमने गोगामेड़ी की हत्या कर दी है। हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, वह हमारे दुश्मनों का सहयोग करते थे और उन्हें मजबूत करते थे। गोदारा ने अपने दुश्मनों को भी धमकी दी थी अगर कोई उनके आड़े आता है तो वह अपने दरवाजे पर अर्थी तैयार कर रख ले और जल्द उनसे मुलाकात होगी। बता दें कि पुलिस ने गोदारा को पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। अभी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...