थी खबर गर्म कि उड़ेंगे गालिब के पुर्जे. देखने हम भी गए पर तमाशा ना हुआ…
अब आपको भले ही यह लगे कि क्रिकेट की खबर में मिर्जा गालिब के शेर की क्या जरूरत… लेकिन यकीन मानिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मुकाबले में कुछ ऐसा ही हुआ, जिससे कई क्रिकेटप्रेमियों को गालिब का यह शेर याद आ गया होगा.
अर्शदीप सिंह ने भारत की जीत के बाद मुस्कुराते हुए कहा, 'हम कल रात डिनर के लिए गए. मेरे साथ अक्षर पटेल और आवेश खान थे. हम बात कर रहे थे कि दक्षिण अफ्रीकी टीम पिंक जर्सी (वनडे या टी20 मैच) में कितनी खतरनाक हो जाती है और किस तरह छक्कों की बरसात करती है. इसलिए हम तो यही बात कर रहे थे कि दक्षिण अफ्रीकी टीम को किस तरह 400 के स्कोर से कम पर रोका जाए.'
क्रिकेटप्रेमियों को अब अंदाजा लग गया होगा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने फैंस की उम्मीदों को किस कदर तार-तार किया. मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी टीम 27.3 ओवर में महज 116 रन पर ढेर हो गई. यह 2023 का दक्षिण अफ्रीकी टीम को दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इसे इत्तफाक मानिए या भारत का दबदबा, लेकिन हकीकत यही है कि दक्षिण अफ्रीका का इस साल का सबसे छोटा स्कोर भी इंडियन ब्रिगेड के ही खिलाफ है. भारत ने इस साल खेले गए वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को 83 रन पर ढेर कर दिया था.
दक्षिण अफ्रीकी बैटर्स को 116 रन समेटने में दो भारतीय गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और आवेश खान का अहम योगदान रहा. इन युवा गेंदबाजों ने मिलकर 9 बैटर्स को पवेलियन लौटाया. मेजबान टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. अर्शदीप सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में 5 विकेट लेने वाले पहले पेसर साबित हुए. वहीं, आवेश खान ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों की बारी थी. बल्लेबाजों में अपना पहला वनडे मैच खेल रहे बी साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला. सुदर्शन ने 55 और अय्यर ने 52 रन की पारी खेली. इन पारियों की बदौलत भारत ने 17वें ओवर में ही 8 विकेट से यह मैच जीत लिया.
एक टिप्पणी भेजें