- दुबई में बैठी 'वो लड़की', गैंगस्टर रोहित गोदारा और जेल में बंद संपत नेहरा...गोगामेड़ी शूटआउट में '3 मोस्ट वांटेड विलेन' | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

दुबई में बैठी 'वो लड़की', गैंगस्टर रोहित गोदारा और जेल में बंद संपत नेहरा...गोगामेड़ी शूटआउट में '3 मोस्ट वांटेड विलेन'

 श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस की जांच अब तीन एंगल जाकर पर टिक गई है. इस हत्याकांड में आनंदपाल गैंग की बेटी चीनू, गैंगस्टर रोहित गोदारा और गैंगस्टर संपत नेहरा का हाथ होने की आशंका है.

राजस्थान पुलिस के एनकांउटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के गैंग को उसकी बेटी चीनू दुबई से ऑपरेट कर रही है. पिता आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद से चीनू का सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से विवाद चल रहा था.

उधर, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने खुलकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाने की जिम्मेदारी ली है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी रोहित गोदारा और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के बीच विवाद चल रहा था. बीकानेर के कालू थाना इलाके का निवासी रोहित गोदारा इन दिनों दुबई में बैठकर अपना गैंग चला रहा है.

इस हत्याकांड में पुलिस के शक की सुई गैंगस्टर संपत नेहरा की तरफ भी घूम रही है. दरअसल, नेहरा के करीबी गैंगस्टर अंकित भादू के खिलाफ सुखदेव गोगामेड़ी ने सोशल मीडिया पर एक विवादित कमेंट किया था. यही नहीं, पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर भादू के मारे जाने के बाद भी कमेंट किया था. बताया जा रहा है कि उसी समय से संपत नेहरा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मरवाना चाहता था.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के लिए बनाए गए स्पेशल जांच दल (SIT) के हेड एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने मीडिया को बताया कि जयपुरसमेत डीडवाना, बीकानेर, चुरू और हरियाणा के महेंद्रगढ़ सहित दूसरे जिलों में करीब 200 संदिग्धों से पूछताछ पुलिस ने कर ली है. हत्याकांड में गैंगस्टर गोदारा के करीबी वीरेंद्र चारण की भूमिका संदिग्ध है.

एसआईटी हेड के अनुसार, राजू ठेहट हत्या मामले में एक लाख के इनामी वीरेंद्र के करीबी 60 लोगों से पूछताछ की गई है. फिलहाल वीरेंद्र सहित गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ की सरगर्मी से तलाश जारी है.

राजू ठेहट हत्याकांड में चीनू का नाम

बता दें कि साल 2017 के जून माह में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. उसकी दो बेटियां हैं. छोटी बेटी योगिता कंवर नागौर जिले स्थित अपने गांव सांवराद में ही परिवार के साथ रहती है. जबकि बड़ी बेटी चीनू सिंह दुबई में रहती है.

चीनू को पढ़ने के लिए पिता आनंदपाल ने दुबई भेजा था, लेकिन तब से वह कभी भारत नहीं आई. यहां तक कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं. इसकी वजह है गिरफ्तारी का डर. आनंदपाल की बेटी कई मामलों में वांटेड है. इसी वजह से वह स्वदेश नहीं लौटती.

चीनू दुबई से ही अपने पिता की गैंग को चलाती है. कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में दुबई में बैठी चीनू का नाम सामने आया था. दरअसल, राजू ठेहट और आनंदपाल एक-दूसरे के दुश्मन थे. गैंगस्टर आनंदपाल पुलिस एनकांटर में मारा गया, जबकि राजू ठेहट की पिछले साल दिसंबर में हत्या करवा दी गई. इस हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी शक्तिसिंह ने पुलिस पूछताछ में दुबई में बैठी लड़की चीनू का का नाम लिया था.

मोबाइल पर गोगामेड़ी और गैंगस्टर गोदारा के बीच हुई बहस, सामने बैठे गुर्गों से मारनी शुरू कर दी गोलियां...

गौरतलब है कि जयपुर में मंगलवार को दो हमलावरों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर उन पर गोलियां चला दीं. पुलिस के अनुसार गोली लगने से घायल गोगामेड़ी की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना के दौरान हमलावरों ने अपने साथ आए नवीन शेखावत को भी गोली मार दी और घर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है.

राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि हमलावर बातचीत करने के बहाने गोगामेड़ी के घर में दाखिल हुए और कुछ देर बातचीत करने के बाद उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. गोगामेड़ी के गार्ड ने भी जवाबी गोली चलाई.

मिश्रा ने बताया कि बाद में दोनों हमलावरों ने उनके साथ आये नवीन शेखावत को भी गोली मार दी. उनके मुताबिक इस वारदात में गोगामेड़ी और नवीन की मौत हो गई जबकि परिचित अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. गोगामेड़ी पर हमले का पूरा घटनाक्रम घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...