हरियाणा के करनाल जिले में कबूतरबाजी का एक और मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित युवक को कनाड़ा भेजने का झांसा दिया और लाखों की रकम ठग ली। रकम लेने के बाद भी आरोपी पीड़ित युवक को विदेश नहीं भेज सका।
-
असंध के रूकसाना गुरदास सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 12वीं पास है। उसने विदेश जाकर भविष्य बनाने की योजना बनाई। करीब दो साल पहले सेक्टर-छह निवासी संजीव शर्मा का सोशल मीडिया पर विदेश भेजने का विज्ञापन देखा। उसके बाद आरोपी से विदेश जाने के बारे में युवक ने संपर्क किया। वह अपनी बुआ के बेटे के साथ आरोपी संजीव शर्मा से मिलने पहुंचा।
आरोपी ने पीड़ित युवक को कनाड़ा भेजने का झांसा दिया। वर्क वीजा पर 20 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने आरोपी को पहले दो लाख रुपये और दस्तावेज दे दिए। जनवरी 2021 में बुआ के लड़के अवतार सिंह के साथ युवक दोबारा से आरोपी से मिलने पहुंचा। आरोपी ने कहा कि जल्द वीजा लग जाएगा और बाकी रकम का इंतजाम करें।
पीड़ित ने जमीन बेचकर बाकी रकम की योजना बनाई। 21 जुलाई 2021 को पीड़ित ने गांव के सरपंच की मौजूदगी में आरोपी को 2.90 लाख रुपये दे दिए। पीड़ित आरोपी को कुल 17 लाख रुपये दे चुका है। युवक को आरोपी विदेश नहीं भेज सका। दिल्ली में फ्लाइट से विदेश भेजने से पहले तीन दिन तक होटल में रखा। धोखाधड़ी की भनक होने पर पीड़ित युवक ने आरोपी से रकम वापस मांगी तो टाल-मटोल करता रहा। बाद में तीन लाख रुपये का चेक दिया, जो कि बाउंस हो चुका था। रकम न लौटाने पर पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें