सोमवार, 18 दिसंबर 2023
राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में एक अजीब तरह की साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. यहां एक युवक के साथ 58 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई थी. युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया तो बैंक ने ठगी की रकम फ्रीज कर दी.वहीं रकम युवक के खाते में वापस करते समय तकनीकी गलती की वजह से बैंक ने युवक के खाते में 58 हजार की जगह 26 लाख 15 हजार 905 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इतनी रकम खाते में आते ही युवक ने भी चालाकी की और पूरी रकम निकाल लिया.
एक टिप्पणी भेजें