न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
लखनऊ: दिनांक: 08 दिसम्बर, 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने और मोटे अनाज की खरीद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही खरीद के तहत 218071.25 मीट्रिक टन खरीद कर ली है। इस योजना के तहत अब तक 205901.30 मीट्रिक टन बाजरा, 4322.55 मीट्रिक टन मक्का और 7847.47 मीट्रिक टन ज्वार की खरीदा गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीद के सापेक्ष किसानों को 48,816.71 लाख रूपये का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 की माध्यम से सीधे किसानों के खातों में किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें