- 20 हजार के बजट में आ रहे ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स, रैम और कैमरा मिल रहा जबरदस्त | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

20 हजार के बजट में आ रहे ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स, रैम और कैमरा मिल रहा जबरदस्त

 

5G Smartphones under 20000: आपको भी खरीदना है नया फोन लेकिन बजट है सिर्फ 20 हजार? इस प्राइस रेंज में आप लोगों को ज्यादा रैम और बढ़िया कैमरा वाले कई लेटेस्ट स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे.

इस लिस्ट में Samsung से लेकर OnePlus तक के बढ़िया फीचर्स से पैक्ड स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है.

20 हजार तक के प्राइस रेंज में आप लोगों को स्मूद डिस्प्ले और हाई-एंड फीचर्स वाले 5G Mobiles मिल जाएंगे, जानिए किस मॉडल की कितनी कीमत तय की गई है.

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price: जानिए कीमत

अगर आपको भी वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोन्स पसंद है तो इस बजट में आपको ये बढ़िया स्मार्टफोन मिल जाएगा. इस डिवाइस में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 120 हर्ट्ज स्मूद डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 200 प्रतिशत अल्ट्रा वॉल्यूम मोड, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.

इस 5जी फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 67 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. इस डिवाइस की कीमत 19,999 रुपये है, ये दाम फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है.

Realme Narzo 60 5G Price: जानें दाम

इस रियलमी मोबाइल में 90 हर्ट्ज सुपर एमोलेड डिस्प्ले, अल्ट्रा प्रीमियम लेदर डिजाइन, 64 मेगापिक्सल एआई कैमरा सेंसर, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 33 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.

फोन में 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है. इस डिवाइस की कीमत 17 हजार 999 रुपये है और आप इस हैंडसेट को अमेजन से खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy M34 5G Price

सैमसंग ने वादा किया है कि इस डिवाइस को 4 सालों तक ओएस अपग्रेड और पांच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली sAMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल No Shake कैमरा, 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, एक्सीनॉस 1280 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.

इस हैंडसेट की कीमत 19 हजार 999 रुपये है, इस दाम में आपको 6 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा लेकिन वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...