महंगे स्मार्टफोन को कम दाम में खरीदने का आपके पास शानदार मौका है। अमेजन की धमाकेदार डील में आप 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले Oppo Reno8 Pro 5G को 2 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 36,490 - 34,500 यानी 1990 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। ओप्पो के इस फोन पर 850 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में आपको 2412x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। फोन 12जीबी LPDDR5 रैम और 256जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है।
इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 4500mAh की बैटरी से लैस है।
फोन की बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ColorOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन- ग्लेज्ड ब्लैक और ग्लेज्ड ग्रीन में आता है।
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।
एक टिप्पणी भेजें