बिहार के मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में 18 साल की मुस्लिम लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इस लड़की के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
जिसकी शिकायत भी स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी.
मृतका के पिता ने बेटी की हत्या के आरोप लगाया हैं. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. शव मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
झाड़ियों में पड़ा मिला लड़की का शव
इस मामले पर थाने दार अरबिंद प्रसात ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर पंचायत में रेपुरा हाई स्कूल के बगल में आम के बगीचे में 18 वर्षीय शबाना खातून का शव मिला है. वो मूल रूप से करजा थाना क्षेत्र के रूपवाड़ा की रहने वाली थी और वो रविवार रात से ही गायब थी. शव के गले पर निशान हैं इसलिए हत्या की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं, मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को रविवार शाम 5 बजे किसी ने फोन कर बुलाया था. रातभर वह घर नहीं लौटी और सुबह उसका शव बरामद हुआ. बेटी का गंदा वीडियो और फोटो वायरल किए गए थे जिसकी वजह से वो परेशान रहती थी. इसी महीने की 13 तारीख को उसने थाना में मामला भी दर्ज कराया था.
एक टिप्पणी भेजें