मेक्सिको के उत्तर-मध्य राज्य गुआनाजुआतो के साल्वाटियेरा शहर में रविवार तड़के बंदूकधारियों ने एक क्रिसमस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें एक दर्जन लोगों की मौत हो गई. वहीं राज्य अभियोजकों ने यह भी बताया कि सलामांका शहर में गोलीबारी में चार अन्य लोगों की मौत हो गई, लेकिन उन्होंने उस हमले की परिस्थितियों की जानकारी नहीं दी.स्थानीय मीडिया ने कहा कि साल्वाटियेरा में पीड़ित क्रिसमस पार्टी के बाद एक कार्यक्रम हॉल से बाहर निकल रहे थे, जिसे पोसाडा के नाम से जाना जाता था, जब उन्हें गोलियों से भून दिया गया. गुआनाजुआतो जलिस्को कार्टेल और सिनालोआ कार्टेल द्वारा समर्थित स्थानीय गिरोहों के बीच खूनी मैदानी लड़ाई का स्थल रहा है. मेक्सिको में लंबे समय से इस राज्य में सबसे अधिक हत्याएं हुई हैं.
एक टिप्पणी भेजें