चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में रहने वाले एक सगे मामा ने नाबालिग भांजी (15) को धमकाते हुए कई बार दुष्कर्म किया। इस घटना में वह गर्भवती हो गई। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे बुड़ैल जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने मामले में 21 वर्षीय आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (3) (एक महिला के साथ बार-बार दुष्कर्म करना), 506 (धमकाने) और पोक्सो एक्ट की धारा 6 (नाबालिग पर यौन हमला करना) की धाराएं लगाई हैं।
जानकारी के मुताबिक आरोपी मूलरूप से बिहार का रहने वाला और चंडीगढ़ में अपनी विवाहिता बहन के पास ही रह रहा था। इसी दौरान उसने भांजी को धमकाते हुए कई बार हवस का शिकार बनाया।
पीड़िता घबराहट में किसी को कुछ नहीं बता पाई। जब पीड़िता के पेट में दर्द उठा तो परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए। जांच में पता चला कि वह चार से पांच माह की गर्भवती है। परिवार के पूछने पर पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवा लिए हैं। वहीं, आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेजा है।
एक टिप्पणी भेजें