{इमरान अब्बास पत्रकार कैराना}
शामली। जिले की तीनों तहसीलो में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कैराना तहसील में फरियादियों की समस्याये सुनते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने फरियादियों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। तीनों तहसीलो में प्राप्त 133 शिकायतों में से मात्र 9 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका है।
शनिवार को कैराना तहसील में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, राशन पेंशन आदि विभागों से सम्बंधित फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के कड़े निर्देश दिये। कहां की फरियादियों की शिकायतों को निस्तारण में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम के समक्ष अपने 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मात्र 4 ही मौके पर निस्तारण हो सका। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, सीएमओ डॉ. , संजय अग्रवाल मौजूद रहे। इसके अलावा ऊन तहसील में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी के समक्ष 40 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मात्र 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। इस अवसर पर एसडीएम ऊन सदर संदीप कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे। कलक्ट्रेट सभागार में एसडीएम सदर विनय प्रताप सिंह भदोरिया अध्यक्षता में फरियादियो की समस्याओं को सुना गया। एसडीएम के समक्ष प्राप्त 45 शिकायतों में से मात्र 3 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया गया इस अवसर पर तहसीलदार प्रियंका जायसवाल मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें