न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: 08 दिसम्बर, 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ने निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्रदेश में 13 नवीन गौ संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 10 करोड़ 40 लाख रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। प्रत्येक केन्द्र के निर्माण हेतु 80 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुये निदेशक प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है।
13 नवीन गौ संरक्षण केन्द्र की स्थापना हरदोई के ग्रा0 मेंगोलापुर, बहराइच के ग्रा0 बेहटाभया, तह0 महसी, सहारनपुर के ग्रा0 बरसी, तह0 नकुड़, गोण्डा के ग्रा0 मोहम्मदपुर गढ़वार तह0 करनैलगंज, सम्भल के ग्रा0 सिमरई तह0 गुन्नौर, लखीमपुरखीरी के ग्रा0 डाटरपुरग्रंट तह0 गोला, अमेठी के ग्रा0 जौदिलमऊ, तह0 मुसाफिरखाना, बॉदा के ग्रा0 दुबरी तह0 नरैनी, फतेहपुर के ग्रा0 जरौली, तह0 फतेहपुर, आगरा के ग्रा0 मर्थुअलीपुर, तह0 एत्मादपुर, शाहजहांपुर के ग्रा0 मोहलिया मोहकमपुर, तह0 कलाम एवं ग्रा0 आसेनवादा, तह0 तिलहर तथा हापुड़ के ग्रा0 शेखपुर खिचरा तह0 धौलाना में की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें