चाइनीज टेक कंपनी रियलमी की ओर से भारतीय मार्केट में अलग-अलग प्राइस पर ढेरों स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं और इसके प्रीमियम फोन्स भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। दमदार कैमरा परफॉर्मेंस के चलते रियलमी ने अपनी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी पहचान बनाई है।
Realme GT 2 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले से लेकर 65W फास्ट चार्जिंग और स्टेनलेस स्टील कूलिंग चैंबर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है और इसका अल्ट्रा-वाइड कैमरा 150 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू कैप्चर करने का विकल्प देता है। इन फीचर्स के साथ बड़े डिस्काउंट पर फोन से बेहतरीन वैल्यू मिल रही है।
सस्ते में यहां से खरीदें Realme GT 2 Pro
रियलमी के पावरफुल डिवाइस को भारतीय मार्केट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए 57,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। कई प्राइस-कट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहे बड़े फ्लैट डिस्काउंट के बाद इसे 29,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन के लिए Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर 5 पर्सेंट अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है।
ऐसे हैं Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस
पावरफुल रियलमी फोन में 6.7 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले 1400nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। फोन में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और 12GB रैम के साथ 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। इसकी मोटाई केवल 8.18mm है और यह स्लीक डिजाइन के साथ आता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस OIS सपोर्ट के साथ मिलता है और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के अलावा 3MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। दमदार ऑडियो के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और 5000mAh क्षमता वाली इसकी बैटरी 65W SuperDart सपोर्ट के साथ आती है। दावा है कि यह केवल 33 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाता है।
एक टिप्पणी भेजें