रविवार को अक्सर लोग देर से सो कर उठते हैं और अपनी छुट्टी का इंजॉय करते हैं. लेकिन 3 दिसंबर को देश के 4 राज्यों और कई घरों की सुबह टीवी के सामने हुई. वजह थी 4 राज्यों में हुए चुनावी संग्राम का परिणाम.
1. Animal Success: 'एनिमल' की सक्सेस देख रो पड़े बॉबी देओल, Video देख फैंस हुए Shocked
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' (Animal) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई. फिल्म को रिलीज हुए आज तीसरा दिन है लेकिन फिल्म ने अपने दो दिन कमाई से कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी. 'एनिमल' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आ रही है. फिल्म को मिली बंपर सफलता को देखते हुए फिल्म से जुड़े सभी सितारे फूले नहीं समा रहे है. वहीं दर्शकों से मिल रहे प्यार और सम्मान को देख फिल्म के विलेन यानी बॉबी देओल इमोशन हो गए. सोशल मीडिया पर बॉबी का एक वीडिय काफी वायरल हो रहा है, जिसें बॉबी फैंस के बीच जाकर फूट फूट कर रोते हुए दिख रहे हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. Bhool Bhulaiya 3: 'रूह बाबा' बन फिर छाएंगे कार्तिक आर्यन, तब्बू ने काटी कन्नी! शुरू हुआ प्री-प्रोडक्शन
Kartik Aaryan Bhool Bhulaiya 3: हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है. बीते साल रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे और उनके अपॉजिट कियारा आडवाणी थीं. वहीं, फिल्म में तब्बू ने अहम किरदार निभाया था. वहीं, पहली फिल्म 'भूल भुलैया' अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहुजा और अमीषा पटेल थीं. दोनों ही फिल्मों ने अपने-अपने समय पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. कार्तिक की फिल्म ने लॉकडाउन नियमों के बीच ब्लॉक 265 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
3. Silk Smitha Biopic: खुलेंगी जिंदगी की परतें, 34 साल की ऑस्ट्रेलियन ब्यूटी पर लगाया दांव, कौन है लीड एक्ट्रेस?
साउथ सिनेम की बात हो और सिल्क स्मिथा का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. सिल्क ने एक्ट्रेस के तौर पर खूब नाम कमाया और इनकी निजी जिंदगी भी खूब चर्चा में रही. वहीं, इनकी रहस्यमयी मौत आज भी टॉकिंग पॉइंट रहती है. सिल्क की जिंदगी पर कई दफा फिल्म बन चुकी है. अब एक बार फिर सिल्क पर बायोपिक अनाउंस की गई है और इस बार फिल्म में ऑस्ट्रेलियन ब्यूटी नजर आएंगी. फिल्म की लीड एक्ट्रेस कौन हैं और उन्हें क्यों चुना गया? आइए, बताते हैं… यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
4. Moye Moye' का सिर चढ़कर बोल रहा जादू, लेकिन 60M व्यूज वाले गाने का गलत Word कर रहा ट्रेंड, खास है इसका मतलब
मुंबई. रील्स देखने के शौकीन हैं तो आजकल हर दूसरी रील में आपको 'मोए मोए' सुनाई दे रहा होगा. हाल ही आयुष्मान खुरान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जब वे अपनी परफॉर्मेंस के बीच में अचानक 'मोए मोए' गाने लगते हैं. खास बात यह है कि विश्वभर में ट्रेंड कर रहे इस गाने में गलत वर्ड ट्रेंड कर रहा है. लेकिन यह इतना फेमस हो गया है इस पर ध्यान ही नहीं जा रहा है. यह गाना किसने गाया है, इसका अर्थ क्या है और सही वर्ड क्या है, आइए Song of the week में इसी पर बात करते हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
5. TMKOC: दयाबेन की वापसी पर बवाल! ऑडियंस की फीलिंग से खेलना मेकर्स को पड़ा भारी, शुरू हुआ 'तारक मेहता..' का बायकॉट
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बरसों से लोगों की नंबर वन पसंद बना हुआ है. शो पिछले लंबे समय से विवादों में घिरा हुआ है. कई बड़े और पुराने कलाकार ने शो छोड़ने के बाद मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए. शैलेष लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, मोनिका भदौरिया ने मेकर्स पर पैसा रोकने और शोषण करने के आरोप लगाए. इन सबके बीच दयाबेन की वापसी को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मेकर्स हर बार फैंस को दिलासा देते हैं कि दयाबेन की जल्द से जल्द शो में वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
दया बेन की वापसी से लेकर रणबीर कपूर की एनीमल तक, ये हैं मनोरंजन की बड़ी खबरें.
6. 6 Animal Box Office Collection Day 2: शाहरुख-सनी से आगे निकले रणबीर, 'एनिमल' ने 2 दिन में छापे दिए करोड़ों, तोड़े रिकॉर्ड
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डीमरी स्टारर 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में शक्ति कपूर भी हैं. टीजर और ट्रेलर आने के बाद से फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार, फैंस का इंतजार खत्म हुआ और 1 दिसंबर को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई. फिल्म को साउथ के दिग्गज फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. रश्मिका और डायरेक्टर की वजह से इसका साउथ में भी बड़ा क्रेज देखा जा रहा है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
7. अनन्या पांडे के क्रॉप-टॉप पर क्यों लिखा नजर आया 'कपूर'? फैंस कर रहे सवाल, 'आदित्य के कपड़े हैं क्या?'
अनन्या पांडे और सारा अली खान ने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' में शिरकत की थी. इस शो के दौरान सारा अली खान और करण जौहर ने मिलकर अनन्या पांडे की खूब खिंचाई की थी. दोनों ने एक्ट्रेस और 12 साल बड़े उनके बॉयफ्रेंड के रिश्ते को भी 'कंफर्म' कर दिया था. इस सारी बातचीत के दौरान अनन्या पांडे भी आदित्य रॉय कपूर के जिक्र पर शरमाते नजर आईं और बातों ही बातों में उन्होंने खुदको अनन्या 'कॉय कपूर' बताते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था और अब 'ड्रीम गर्ल' एक्ट्रेस 'कपूर' टी-शर्ट पहने नजर आई हैं.
8. 11 अफेयर्स, फिर भी नहीं की शादी, 24 साल में बनीं मां, तो दांव पर लगाया करियर, अब 47 की उम्र में हिट हैं एक्ट्रेस
नई दिल्ली: 'मिस यूनिवर्स' का खिताब अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपने करियर के पीक पर हैं. 'ताली' और 'आर्या 3' में उनके काम की खूब तारीफ हुई. सुष्मिता ने कभी शादी तो नहीं की, लेकिन वो 2 बेटियों की मां हैं. एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपने करियर के उस दौर के बारे में बताया, जब उन्हें अपनी बेटी रिनी सेन के लिए अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म छोड़नी पड़ी थी. वे भी फिल्म में लीड रोल निभा रही थीं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
9 CID फेम दिनेश फडनीस को आया हार्ट अटैक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं फ्रेडरिक्स, हालत गंभीर
क्राइम शो सीआईडी में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनीस के फैंस के लिए बुरी खबर है. खबरें हैं कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. Iwmbuzz.com की एक रिपोर्ट के अनुसार , CID के कलाकारों और क्रू को हाल ही में उनकी हेल्थ कंडिशन में बताया गया. खबर है कि टीवी के मशहूर सीरियल सीआईडी की पूरी स्टार कास्ट और कई क्रू मैंबर्स दिनेश फडनीस का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंची थी.
10 अक्षय कुमार की फिल्म का तेलुगु रीमेक, Mithun Chakraborty ने किया डेब्यू, पवन कल्याण संग छाप दिए 70 करोड़
मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के साथ ही साउथ सिनेमा में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है. मिथुन ने अक्षय कुमार की एक हिट मूवी के तेलुगु रीमेक में वही किरदार वापस निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. खास बात यह है कि यह उनकी पहली तेलुगु मूवी थी और पहली ही फिल्म से उन्होंने धाक जमा ली थी. इस फिल्म में पवन कल्याण और वेंकेटेश मुख्य भूमिका में थे और कम बजट में बनी इस फिल्म ने करोड़ों छापे थे.
एक टिप्पणी भेजें