कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में सोमवार को गैस सिलेंडर विस्फोट से एक आवासीय इमारत ढह गई। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने और 10 से अधिक घायलों को अस्पताल पहुंचाने की सूचना है।
-
कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में सोमवार को गैस सिलेंडर विस्फोट से एक आवासीय इमारत ढह गई। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने और 10 से अधिक घायलों को अस्पताल पहुंचाने की सूचना है।
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डान के अनुसार यह हादसा दोपहर बाद कराची की मच्छर कॉलोनी में बैत-उल-मुकर्रम मस्जिद के पास एक आवासीय इमारत के भूतल पर गैस सिलेंडर की दुकान के अंदर हुआ। गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद चीख-पुकार मच गई। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस अधिकारी डॉ. सुम्मैया सैयद ने हताहतों और घायलों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दो घायलों की हालत गंभीर है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें