(दयानन्द कुमार)
जनपद हापुड़
गढ़मुक्तेश्वर
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुभम ने जानकारी देते हुए बताया थाना सिंभावली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उनकी टीम व स्वाट टीम ने चेकिंग अभियान चलाया अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नया बांस रेगुलेटर नहर फूल के पास पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 02 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से अवैध असलहा मय खोखा/जिंदा कारतूस, एक स्पलेण्डर बाइक बरामद हुई है, गिरफ्तार बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनकी निशांदेही पर विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 09 मोटरसाइकिल व वाहन चोरी के उपकरण भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार घायल बदमाश अजय उर्फ बब्बू थाना सिम्भावली के मु०अ०सं० 305/2023 धारा 411, 414, 482, 420, 34 भादवि में वांछित चल रहा था, जिस पर 25,000/- रुपये का ईनाम घोषित था। घायल बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जिनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद, बुलन्दशहर, मेरठ व हापुड़ में चोरी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट के करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ! 2. अब्दुल्ला पुत्र नजीमुद्दीन निवासी साफियाबाद लोटी थाना मुण्डाली जनपद मेरट का शतिर बदमाश है आरोपी बदमाशों को संबंधित धाराओं के आधार पर न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए !
एक टिप्पणी भेजें