घरेलू कलह के चलते शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद शव को घर के पास ही जमीन में दफना दिया। मायके पक्ष से मिली सूचना के बाद पुलिस ने शव को जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मईल थाना क्षेत्र के नरसिंहडार में रहने वाले इंद्रपाल सिंह का शनिवार को अपनी पत्नी अनीता देवी (35) का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पति ने पत्नी की हत्या के बाद शव को जमीन में दफना दिया। इसी बीच पड़ोसियों से मिली जानकारी पर मायके पक्ष से पिता रामदरस मल्ल अन्य परिवार के साथ पहुंच गए। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जमीन खोदकर शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पिता ने बताया कि अनीता उनकी बड़ी बेटी थी। साल 2006 में इंद्रपाल से शादी की थी। दम्पति के दो बच्चे शिवाश और शिवानी हैं। बेटी की हत्या को लेकर मायके पक्ष ने पुलिस को तहरीर देते हुए दामाद पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें