छह माह पहले शादी समारोह में हुए विवाद के मुकदमे में सुलह के लिए आरोपितों द्वारा वादी पर दबाव बनाया जा रहा है। विवाहिता की आपत्तिजनक फोटो उसके मायके भेज दिया, इससे पति ने तलाक दे दिया।
अब सुलह के लिए जान से मारने की धमकी देकर दबाव बना रहे हैं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
अहिरौली के एक गांव में गत मई माह में शादी समारोह था। आमा गांव के रोहित, मोहित, सुरेश कुमार आदि शामिल होने आए थे। इन लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ शादी में व्यवधान उत्पन्न करते हुए गाली-गलौज व मारपीट किए, इसमें कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने पहुंचकर शादी कराई। पुलिस ने तत्समय तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपितों ने वादी की पुत्री की फोटो खींची थी।
फोटो को रोहित द्वारा उसकी ससुराल भेजकर उन्हें गुमराह कर दिया। तलाक के बाद अब वह मायके में रहने को विवश है। थानाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि रोहित व उसके स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच व आरोपितों की तलाश की जा रही है।
चोरी का केस दर्ज
भीटी : अहिरौली के गांव ऊंजीपारा के पंचायत भवन में कई दिन पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी के आदेश पर की है।
पंचायत भवन से चोरों ने बैट्री, इंवर्टर, सीसी कैमरा समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था। तत्समय थाने पर तहरीर देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। वादी दिनेश कुमार उपाध्याय ने एसपी के समक्ष पेश होकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें