टेक्नोलॉजी के जहां बहुत से फायदे हैं तो इसके कई नुकसान भी हैं। अब गैजेट्स स्मार्ट हो गए हैं। गैजेट्स में स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन लोगों के लिए इतना जरूरी हो गया है कि लोग उसे एक मिनट के लिए भी खुद से दूर नहीं करते।
स्मार्टफोन की SAR वैल्यू
आप जो स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं, वह आपकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा रहा है, इस बात का पता आप उसकी SAR वैल्यू यानी Specific Absorption Rateसे कर सकते हैं। सार वैल्यू का मतलब होता है स्मार्टफोन से निकलने वाला रेडिएशन। सार वैल्यू हमारे शरीर द्वारा एब्जॉर्ब होने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी को मापने की यूनिट है। फोन यूज करते वक्त हमारा शरीर कितनी रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्जॉर्ब करता है, इसे सार वैल्यू में मापा जाता है। मोबाइल फोन्स के लिए स्पेसिफिक सार वैल्यू तय की गई है। भारत में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने मोबाइल फोन्स के लिए 1.6W/Kg (1 ग्राम से टिशू पर) की वैल्यू तय की है।
स्मार्टफोन की SAR वैल्यू चेक करने के तरीके
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन की सार वैल्यू चेक करना चाहते हैं तो उसके कई तरीके हैं। किसी भी स्मार्टफोन की SAR वैल्यू आप फोन के यूजर मैन्युअल पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ कंपनियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फोन स्पेसिफिकेशन के साथ उसकी सार वैल्यू भी बताती है। इसके अलावा आप मोबाइल में एक कोड से भी उसकी सार वैल्यू पता कर सकते हैं।
कोड से ऐसे करें चेक
स्मार्टफोन की सार वैल्यू जानने के लिए सबसे पहले अपने फोन के डायर पैड पर जाना होगा। इसके बाद यहां आपको *#07# टाइप करना होगा। यह कोड डालते ही आपके फोन की स्क्रीन पर सार वैल्यू की डिटेल्स आ जाएगी। यहां आपको दो तरह की वैल्यू दिखाई देंगी। एक शरीर के लिए और दूसरा सिर के लिए। शरीर के मुकाबले आपके सिर के लिए सार वैल्यू ज्यादा होगी।
एक टिप्पणी भेजें