- 'Pakistan में हर तरफ मची हाय-हाय' आटा, दाल-चावल सब हुआ भयंकर महंगा, खाने तक के लाले पड़े | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 27 नवंबर 2023

'Pakistan में हर तरफ मची हाय-हाय' आटा, दाल-चावल सब हुआ भयंकर महंगा, खाने तक के लाले पड़े

 


पाकिस्तान की जनता के लिए अब वो प्यासे हो गए हैं. महंगाई ने पड़ोसी देश की कमर तोड़ दी है. लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की हालत खराब होती जा रही है।आम लोगों की जरूरत की हर वस्तु महंगी हो गई है. वहां महंगाई दर लगातार दूसरे हफ्ते 40 फीसदी (पाकिस्तान मुद्रास्फीति दर) से ऊपर है. जानिए पाकिस्तान में किन चीजों के दाम बढ़े हैं...

पाकिस्तान में हर सामान महंगा हो गया है

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, जिस तेजी से गैस की कीमतें बढ़ी हैं, उससे महंगाई में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, 23 नवंबर को समाप्त सप्ताह के लिए देश की मुद्रास्फीति दर 41.13 प्रतिशत है। एक साल में गैस की कीमतों में 1100 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

पाकिस्तान में खाना-पीना महंगा है

पाकिस्तान में सिर्फ गैस ही नहीं, खाना-पीना भी महंगा हो गया है. पड़ोसी देश में आटे की कीमत 88.2 फीसदी बढ़ गई है. इसके अलावा बासमती चावल 76.6%, चावल 62.3%, चायपत्ती 53%, लाल मिर्च पाउडर 81.70%, गुड़ 50.8%, आलू 47.9% महंगा हो गया है। जबकि प्याज में 36.2%, टमाटर में 18.1%, सरसों तेल में 4% और वनस्पति तेल में 2.90% की कमी आई है।

पाकिस्तान में कितनी बढ़ गई है महंगाई

पाकिस्तान के संवेदनशील मूल्य संकेतक यानी अल्पकालिक मुद्रास्फीति में पिछले एक सप्ताह में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अब यह 308.90 की तुलना में 309.09 फीसदी पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के 17 प्रमुख शहरों के 50 बाजारों में 51 सबसे जरूरी सामानों की कीमत का डेटा तैयार किया जाता है. पीबीएस ने बताया कि इनमें से 18 आवश्यक वस्तुओं की कीमत में वृद्धि हुई है, 12 वस्तुएं सस्ती हो गई हैं, जबकि 21 वस्तुएं वैसी ही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...