अमेरिका, भारत और चीन जैसी दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अब पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों का विकल्प तलाश रही हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों और हाइड्रोजन से वाहन चलाने की तकनीक विकसित होने से तेल की मांग कम होने का खतरा है।
यही नहीं सऊदी अरब ने अब इस संकट से निपटने के लिए ODSP प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत सऊदी अरब अफ्रीका में निवेश कर रहा है ताकि वहां तेल की मांग में इजाफा हो और फिर सप्लाई करके कारोबार को बचाया जा सके। चैनल 4 न्यूज और सेंटर फॉर क्लाइमेट रिपोर्टिंग की जांच में यह बात कही गई है। अफ्रीकी देशों में कार, बस और विमानों में तेल की खपत को बढ़ावा देने पर इसके तहत काम होगा। इस स्कीम को ऑइल डिमांड सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम यानी ODSP का नाम दिया गया है।
सऊदी अरब के अधिकारियों का कहना है कि हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य आर्टिफिशियल तरीकों से कुछ बड़े बाजारों में तेल की डिमांड को बढ़ाना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सऊदी अरब हाइपरसोनिक एयर ट्रैवल को बढ़ावा देगा। इन विमानों में आम प्लेन्स की तुलना में तीन गुना ज्यादा ईंधन की खपत होगी। इसके अलावा कार कंपनियों से भी सऊदी अरब हाथ मिलाना चाहता है ताकि वे ऐसे इंजन तैयार करें, जिनमें तेल की खपत कम होती हो। सऊदी अरब का मानना है कि तेल की खपत कम होने से लोगों में पेट्रोल और डीजल वाली कारों का क्रेज बरकरार रहेगा।
पावर शिफ्ट अफ्रीका नाम के थिंक टैंक से जुड़े मोहम्मद एडोव ने कहा कि सऊदी अरब की सरकार नशीली चीजें बेचने वाली कंपनी की तरह बर्ताव कर रही है। वह अपने कारोबार के लिए नुकसानदायक ईंधन भी किसी भी तरह बेचने को तैयार है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया अब पेट्रोल और डीजल की खपत को कम करना चाहती है। ऐसे में सऊदी अरब नए मार्केट की तलाश में बेचैन हो रही है। इसी के तहत वह गरीब देशों में परिवहन व्यवस्था पर जोर दे रही है ताकि ईंधन की मांग बढ़े और फिर सप्लाई करके कारोबार को जिंदा रखा जा सके।
एक टिप्पणी भेजें