- आतंकी पन्‍नू पर NIA ने दर्ज किया केस, Air India के यात्रियों को दी थी थमकी | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 20 नवंबर 2023

आतंकी पन्‍नू पर NIA ने दर्ज किया केस, Air India के यात्रियों को दी थी थमकी

 


ई दिल्‍ली. एनआईए ने एयर इंडिया से उड़ान भरने वाले यात्रियों को वीडियो में धमकी देने के मामले में 'सूचीबद्ध आतंकवादी' गुरपतवंत सिंह पन्‍नू (Gurpatwant Singh Pannun) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एसएफजे और गुरपतवंत सिंह पन्‍नू को एन द्वारा बुक किया गया राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 'सूचीबद्ध व्यक्तिगत आतंकवादी' गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ उसके नवीनतम वायरल वीडियो पर मामला दर्ज किया है. इसमें यात्रियों और एयर इंडिया एयरलाइंस को वैश्विक नाकाबंदी और 19 नवंबर से एयरलाइन के संचालन को बंद करने की धमकी दी गई है.

एनआईए ने गुरपतवंत सिंह पन्‍नू पर आईपीसी की धारा 120बी, 153ए और 506 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18बी और 20 के तहत मामला दर्ज किया है. 'गैरकानूनी एसोसिएशन', सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) का स्वघोषित जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्‍नू, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वीडियो संदेशों के जारी होने और प्रसारित होने के बाद एक बार फिर विवादों के घेरे में है, जिसमें सिखों से आग्रह किया गया है कि ऐसा न करें.

एयर इंडिया से उड़ान भरेंगे तो उनकी जान को खतरा
गुरपतवंत सिंह पन्‍नू ने धमकी दी कि एयर इंडिया को दुनिया में परिचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी. गुरपतवंत सिंह पन्‍नू के दावों और धमकियों ने कनाडा, भारत और कुछ अन्य देशों में जहां एयर इंडिया उड़ान भरती है, सुरक्षा बलों द्वारा हाई अलर्ट के साथ-साथ जांच शुरू कर दी है. 19 नवंबर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों से उड़ान भरने पर उन्होंने दावा किया कि अगर वे एयर इंडिया से उड़ान भरेंगे तो उनकी जान को खतरा हो सकता है.

गुरपतवंत सिंह पन्‍नू ने झूठी कहानी रची, आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश
4 नवंबर को जारी अपने वीडियो संदेशों में, गुरपतवंत सिंह पन्‍नू ने सिखों से उनके जीवन के लिए संभावित खतरे का हवाला देते हुए उक्त तिथि पर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों पर उड़ान बंद करने का आग्रह किया था. उन्होंने भारत सरकार को चेतावनी भी जारी की कि 'इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) 19 नवंबर को बंद रहेगा.' नई दिल्ली में स्थित IGIA, दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है. भारत में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए भारत में आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने की अपनी ठोस योजना के तहत, गुरपतवंत सिंह पन्‍नू पंजाब राज्य में प्रचलित मुद्दों, विशेष रूप से सिख धर्म के संबंध में, सिखों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देकर एक झूठी कहानी बना रहा है.

रेलवे, थर्मल पावर प्‍लांट और अन्‍य को दी थी धमकी
अपनी नवीनतम धमकी उसी कथा के अनुरूप है, जिसे गुरपतवंत सिंह पन्‍नू ने अतीत में रेलवे के साथ-साथ भारत में थर्मल पावर प्लांटों सहित आवश्यक परिवहन नेटवर्क प्रणालियों को धमकी देने और बाधित करने का प्रयास करके सक्रिय रूप से प्रचारित किया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय (भारत सरकार) ने 10 जुलाई 2019 को एसएफजे को उसकी गतिविधियों के लिए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक 'गैरकानूनी संघ' के रूप में प्रतिबंधित कर दिया था. 1 जुलाई 2020 को, गुरपतवंत सिंह पन्‍नू को भारत सरकार द्वारा 'व्यक्तिगत आतंकवादी' के रूप में सूचीबद्ध किया गया था.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...